कल्याणपुर: खजुरी वासुदेवपुर सिमान में दो हाईवा की टक्कर, एक चालक जख्मी
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो हाईवा की आमने सामने की टक्कर हो गई।जानकारी के अनुसार बुधवार को कोहरा लगा था।वही नवनिर्मित शिक्स लेन के खजुरी वासुदेवपुर सिमान के निकट दो हाईवा वाहन आपस में आमने सामने से टकरा गई।जिसमें एक हाईवा का चालक वाहन में ही फंस गया। आपस में टक्कर की आवाज पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।