छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बार फिर अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आधुनिकता और वैज्ञानिक सोच के दौर में भी लोग आज तंत्र-मंत्र और टोना-टोटका जैसी गतिविधियों का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार मामला बालोद जिले के जगन्नाथपुर गांव का है, जहां बीते कुछ महीनों से तंत्र-मंत्र से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा बनी हुई है। इससे पहले गांव में गड़ा धन दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था।