चुनार: अदलहाट पुलिस ने भूईली खास क्षेत्र से फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार
थाना अदलहाट पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न्यायालय द्वारा पुराने विवाद के मामले में जारी किए गए वारंट के आधार पर फरार वारंटी लाले उर्फ अच्छे लाल पुत्र गन्ने सोनकर को भूईलीखास क्षेत्र से अदलहट पुलिस ने मंगलवार 5:00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया