अंजड नगर में इन दिनों खासा यातायात का दबाव होकर मुख्य मार्ग पर पर पल पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में लोगों का मुख्य मार्ग से गुजरना काफी मुश्किल भरा हो गया है,पता चला कि ठीकरी अंजड व बड़वानी तहसील क्षेत्र से कपास की आवक होने और एकांकी मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के कारण यातायात का काफी दबाव बढ़ गया गया विशेषकर दोपहर के समय ज्यादा परेशान होते हैं।