शुक्रवार की दोपहर 3 बजे एक युवक को गंभीर अवस्था में उनके परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जो सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। घटना के बारे में घायल रंजीत लोहारा के परिजन ने बताया कि युवक के अपने दोस्त के साथ बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और यह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। घटना में रंजीत को काफी गंभीर चोट लगी है।