कलोल: बलोह उप प्रधान पर जानलेवा हमला, जबड़ा तोड़ा, वीरवार को पुलिस ने दर्ज किया मामला, आगे की कार्रवाई जारी
Kalol, Bilaspur | Oct 23, 2025 बलोह पंचायत के उप प्रधान विवेक कुमार ने बताया किबुधवार रात को वो अपने भाई सचिन के साथ शादी में जा रहे थे.लेकिन बरठी बाजार से थोड़ा आगे बाइक सवार युवक उनके साथ बत्मीजी करने लगीे और गंदे गंदे इशारे करने लगेइसके बाद जब उन्होंने युवकों को समझाने के लिए रोकातो उन्होंने और बदतमीजी करते हुएअपने कुछ साथियों को बुलाया जिसके बाद गाड़ी में 25-30लोग आएऔर इन पर हमला किया