चरपोखरी में सियाडीह पैक्स अध्यक्ष एवं डीसीओ की खींचातानी में धान की खरीदारी बाधित हो गई है। जिसको लेकर किसानों ने व्यापार मंडल के समक्ष BCO के सामने ही जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह 11:00 के करीब किसानों ने बताया कि धान की खरीदारी का समय समाप्त होने वाला है। और अभी तक खींचातानी की वजह से धान की खरीदारी बहुत कम हो पाई है।