कस्बाथाना में पलको नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार, पुलिया की हालत खराब है और इसे उच्च स्तर से निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।