निंबाहेड़ा में बिजली विभाग के एक कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। दशहरा मैदान अंबानगर क्षेत्र में बिजली कार्य करते समय 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में उसके सिर में भी गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे पहले निंबाहेड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया।