पुल्ला गुमदेश: गुमदेश क्षेत्र के खालगढ़ा में तीन दिवसीय सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव का शुभारंभ हो गया है
बुधवार को महोत्सव समिति अध्यक्ष एलडी भट्ट की अध्यक्षता पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनिता प्रथोली ने अपराह्न तीन बजे महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव के शुभारंभ में महिलाओं की शोभा यात्रा में छलिया नृतकों ने उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढाने का कार्य किया। महिलाओं ने देव आधारित मंगल गीतों का गायन किया।