छौड़ाही: नारायणपीपर पंचायत के वार्ड एक और दो में नल का पानी सड़कों पर भरने से लोग परेशान
मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे के करीब नारायणपीपर पंचायत के वार्ड एक एवं दो में नल जल का पानी सड़कों पर लगा जल जमाव, लोग हुए परेशान। जिसको लेकर के लोगों ने बताया नल जल योजना के तहत पाइप जहां तहां फट चुकी है। जो सड़कों पर जल जमाव लग जाता है। कई लोगों को भी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर के ग्रामीणों ने बताया के वरिय पदाधिकारी से आग्रह कि जल्द से जल्द इसे सहीकर जाए।