भदरोता: सीवरेज से सभी वार्डों को जोड़े नगर परिषद सरकाघाट
Bhadrota, Mandi | Apr 14, 2024 ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण सभा ने रविवार को सरकाघाट में एक बैठक की जिसमें शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई वहीं नेकराम सभा महासचिव ने बताया कि 3 दशकों से सीवरेज की समस्या सरकाघाट में आ रही है ।नगर परिषद सरकाघाट जल्द सीवरेज का काम पूरा कर सभी वार्डों में सीवरेज को जोड़ा जाए।