खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज बुधवार को शाम 5:00 बजे तक 895 किवंटल सरसों की बंपर आवत हुई वहीं सरसों का भाव 6600 रुपये प्रति क्विंटल रहा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोयाबीन 2000 - 5054, गेंहू 2450 -2730, चना 4900 - 5301, मक्का 1650 - 1805, अलसी 6000 - 8484 ,एवम लहसुन 3000 - 12410 रुपये प्रति किवंटल तक बिका ।