क्षेत्र में अचानक बढ़ी ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और शाम चल रही सर्द हवाओं के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि चौक-चौराहों और बाजारों में कुछ देर रुकना भी मुश्किल हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि ठंड बढ़ने के बावजूद अब तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।