लदनिया: भेड़ पालन में हुई बढ़ोतरी, किसानों को हो रही है अच्छी कमाई
लदनिया प्रखंड के पदमा पंचायत में इन दिनों भेड़ पालन की ओर अग्रसर है ,भेड़ पालन कर कर रहे है अच्छी कमाई ,पदमा निवासी रामचन्द्र ने बतलाया कि बकरी ,मुर्गी पालन के बाद भेड़ पालन की ओर भी अग्रसर हुए है और इसमें भी बढ़िया कमाई हो रही है