प्रखंड अंतर्गत जपुआ गांव में निवास करने वाले 34 बिरहोर परिवारों के बीच शनिवार के साढ़े तीन बजे को कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल का वितरण मुखिया निर्मला देवी,पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया,जनसेवक उज्वल सिंह समेत अन्य ने किया।इस दौरान मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि बढ़ते ठंड से निजात पाने को लेकर सरकार कंबल उपलब्ध कराया है।