नगरोटा पुलिस ने शुक्रवार को नगरोटा पुराने बस स्टैंड पर जूते कि दुकान में वृद्ध व्यक्ति के बैग से 25 हजारों चुराने बाली महिला को हिरासत में लिया। SHO चमन कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि नगरोटा में वृद्ध व्यक्ति के पैसे चुराने बाली महिला नगरोटा के नए बस स्टैंड से पकड़ी गई और उसके पास से चोरी के पैसे भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कि।