नगरोटा बगवां: नगरोटा पुराने बस स्टैंड पर जूते कि दुकान में वृद्ध व्यक्ति के पैसे चुराने बाली महिला पुलिस कि हिरासत में :SHO चमन कुमार
नगरोटा पुलिस ने शुक्रवार को नगरोटा पुराने बस स्टैंड पर जूते कि दुकान में वृद्ध व्यक्ति के बैग से 25 हजारों चुराने बाली महिला को हिरासत में लिया। SHO चमन कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि नगरोटा में वृद्ध व्यक्ति के पैसे चुराने बाली महिला नगरोटा के नए बस स्टैंड से पकड़ी गई और उसके पास से चोरी के पैसे भी बरामद कर लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कि।