भरतरी चौकी प्रभारी सुधीर मलिक ने बताया कि रविवार देर शाम करीब आठ बजे हरदुआगंज के गांव चंगोली निवासी पंकज कुमार ट्रैक्टर-टाली में धान भरकर गभाना की तरफ जा रहे थे। तभी गभाना क्षेत्र में हाईवे पर महरावल पुल के पास पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए।