ग्राम देवरी निवासी 62 भारती वृद्ध राम प्रताप सिंह गोंड़ को गेहूं की फसल काटते वक्त बाघ ने घसीट कर मौत के घाट उतार दिया है घटनास्थल के करीब ही मृतक के जूते और हंसिया भी मिला है जिससे प्रतीत होता है कि गेहूं की कटाई करते वक्त खेतों में छिपे हुए बाघ ने अचानक राम प्रताप पर हमला बोल दिया और उन्हें घसीट कर मार डाला