नगर पंचायत के वार्ड 09 में सोमवार को दोपहर में नहर के गहरे पानी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त वार्ड के ही योगेंद्र शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र शंकर शर्मा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार शंकर शर्मा सुबह पास की नहर में लगे सिंघाड़ा (पानी फल) निकालने के लिए नहर के बीचों बीच चला गया था। इसी क्रम में गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो ग