अकबरपुर थाने में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। इस अवसर पर थाना परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया। राष्ट्रीय पर्व के इस आयोजन ने सभी में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत किया।