बस की लापरवाही से बाईक सवार घायल बाल-बाल बचे दो युवक, टिकरिया थाने के नजदीक हुआ हादसा 16 दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे नारायणगंज टिकरिया थाने के नजदीक मंडला से जबलपुर जा रहे दो युवक एक लापरवाह यात्री बस से बाल - बाल बच गए। गनीमत रही की बाईक सवार युवक समय रहते अपनी बाईक को मार्ग से नीचे उतार लिये, जिसके कारण अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। जिसके कारण बाईक में स