रैपुरा: CEIR पोर्टल की मदद से रैपुरा पुलिस ने खोजे 5 गुम मोबाइल, फरियादियों के चेहरे खिले
Raipura, Panna | Jan 19, 2026 थाना रैपुरा पुलिस द्वारा बीते 01 माह के भीतर गुम हुए कुल 05 मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक खोजकर आज सोमवार दोपहर करीब 12 बजे संबंधित फरियादियों को सुपुर्द किया गया। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) बताई जा रही है। थाना रैपुरा पुलिस ने यह सफलता CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त की।