चुनार: अहरौरा में दहेज हत्या के मामले में न्यायालय ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
दहेज हत्या के मामले में आरोपी को न्यायालय ने आजीवन कारावास और 23000 के अर्थ दंड की सजा सुनाई है। थाना अहरौरा पर 11 जून 2021 को दशरथपाल पुत्र स्व राम प्रसाद की पुत्री निर्जला की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मुकदमा आरोपी पति राजेश पाल पुत्र घबदूं पाल निवासी इमलिया कला को दोष सिद्ध होने पर न्यायालय द्वारा सोमवार को 5 बजे सजा सुनाई गई।