हाटा: धान खरीद तेज, लेकिन पट्टन केंद्र पर किसानों की सुविधाएं जीरो, बदहाली बेनकाब
पट्टन गोदाम धान क्रय केंद्र पर खरीद प्रक्रिया तो जारी है, लेकिन किसानों के लिए बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं। न बैठने की जगह, न पानी की व्यवस्था और न ही छाया का इंतज़ाम। दूर-दूर से पहुंचे किसान घंटों जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। डीएम के निर्देशों के बावजूद केंद्र की अव्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं।