हिसार: सदर थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी हरदीप उर्फ लवली को गिरफ्तार किया
Hisar, Hissar | Nov 19, 2025 हिसार। सदर पुलिस ने ड्यूटी में बाधा डाल पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में वांछित चल रहे गांव पीरावली निवासी हरदीप उर्फ लवली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 23 सितंबर को पुलिस ने उसे काबू किया था, लेकिन उसके शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग एकत्र हो गए और पुलिस ड्यूटी में बाधा डालते हुए उसे छुड़ाकर भगा ले गए।