दुर्गावती: बिछिया में रामगढ़ बसपा विधायक ने मतगणना के दिन हुए बवाल पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और FIR रद्द करने की की मांग
दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत बिछिया में सोमवार की दोपहर 3:00 बजे रामगढ़ विधानसभा के बसपा विधायक सतीश यादव उर्फ पिंटू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 14 नवंबर को मतगणना के दिन हुए बवाल पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और पुलिस द्वारा बसपा समर्थकों के ऊपर किए गए F I R को रद्द करने का मांग किया है।