परदादा-परदादी एजुकेशन सोसाइटी अनूपशहर की छात्रा वंशिका चौहान का उत्तर प्रदेश हॉकी टीम में चयन हुआ है कक्षा ग्यारहवीं सी की छात्रा वंशिका को 69वीं विद्यालय प्रदेशीय हॉकी प्रतियोगिता अंदर 17 बालिका वर्ग के लिए गोलकीपर के रूप में चुना गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य के के शर्मा ने बताया कि वंशिका अपनी बेहतरीन गोलकी पर क्षमता और अनुशासित खेल के लिए जानी जाती है।