नरहरपुर विकासखंड में एक्सटेंशन रिफॉर्मर्स आत्मा योजना अंतर्गत रबी फसल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत गेहूं के उन्नत किस्म GW 451 का निशुल्क वितरण कर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकी से अवगत कराया गया। यह प्रदर्शन कृषक संजय कुमार सोरी एवं सुमित्रा सोरी के खेत में किया गया।जहां कुल 2 एकड़ रकबे में तकनीकी विधि से बुवाई कराई गई