देवली: रंजिश के चलते नगर पालिका देवली में पार्षद का सिर फोड़ा,अस्पताल में किया गया भर्ती, देवली थाने में हुआ मामला दर्ज
Deoli, Tonk | Jun 30, 2024 देवली में एक पार्षद का सिरफिरे युवक ने सिर फोड़ कर गंभीर घायल कर दिया। आपसी रंजिश एक जनप्रतिनिधि को उस समय भारी पड़ गई जब एक सिरफिरे युवक ने पार्षद को बीच बाजार रोककर उन पर हमला बोल दिया। गनीमत ये रही कि लोगो ने बीच बचाव कर पार्षद को बचा तो लिया किंतु इस दौरान हमलावर युवक अपना काम कर चुका था। घटना को लेकर देवली थाने में मामला दर्ज किया गया है