बिक्रम: रानीतलाब थाना पुलिस ने अवैध बालू से भरे 2 ट्रैक्टर किए ज़ब्त
Bikram, Patna | Jun 28, 2025 बिक्रम प्रखंड अंतर्गत रानीतलाब थाना की पुलिस ने देर रात अवैध खनन एवम परिवहन के विरुद्ध की गई छापेमारी में अवैध बालु लदे 2 ट्रैक्टर को जप्त किया है। जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह 5 बजे मिली है। बताया गया है कि जप्त दोनों ट्रैक्टर के उपर विधि सम्मत करवाई की जा रही है।