पाकुड़िया–महेशपुर पीडब्ल्यूडी पथ पर सालगापाड़ा तिरछे मोड़ के पास शुक्रवार रात जेएच 01 एफपी 5136 नंबर की महिंद्रा स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में चालक समेत सभी सवार बाल-बाल बच गए। हलाकी वाहन पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, शनिवार चार बजे पुलिस ने जानकारी दी कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्कारपिया वाहन मालिक को सौप दी गई है ।