बहरागोड़ा: मालकुंडा से धनाडाही गांव तक पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत मालकुंडा से धनाडाही गांव तक जाने के लिए ग्रामीण आज भी पक्की सड़क से वंचित है। खेत के बीचों बीच एक छोटा रास्ता से ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। आसपास के तीन गांवों के लोगों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए पगडंडी से जाना पड़ता है।