चनका पंचायत के वार्ड नंबर 11 चरैयारहिका बङकी मुसहरी गांव से एक 15 वर्षीय युवक पिछले एक सप्ताह से लापता है। युवक के लापता हो जाने को लेकर शनिवार को दो बजे परिजनों द्वारा श्रीनगर थाना में आवेदन दिया गया है। युवक के लापता होने के दिन से ही परिजन परेशान हैं। उसकी तलाश में वे आस-पास के गांवों, शहरों व रिश्तेदारों के यहां खाक छाने, मगर कहीं उसका सुराग नहीं मिला।