हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बेटी की जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बहादराबाद क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी की सात बीघा ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया है। इस मामले में पुलिस ने हरिद्वार के एक नामी प्रॉपर्टी कारोबारी मोनू त्यागी सहित छह लोगों के ख़िलाफ़ बलवा, छेड़खानी, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।