मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी अंतर्गत लक्ष्मीनिया चौक से आगे शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मलहमपुर निवासी सत्येंद्र सिंह की 65 वर्षीय पत्नी सुंदरी देवी के रूप में हुई। बेटे दिवाकर कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बिठाकर आ रहे थे। पीछे से आ रहे एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी।