कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,बचत भवन सभागार में,शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चंद्र शर्मा ने जिले के,डीएम एसपी के साथ संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और उसको लेकर,मीडिया से बातचीत कर बताया है,कि जिस भी विभागों में जो भी समस्या थी उसके,निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।