मड़ियाहू: घनापुर गांव का व्यक्ति 4 दिनों से लापता, बेटे ने दर्ज करायी गुमशुदगी
घनापुर गांव निवासी अमृत लाल पटेल घर से बिना बताए कही चले गए, परिजन काफी खोजबीन किये लेकिन पता नही चला।उनके बेटे ने बरसठी थाने पर गुमशुदगी दर्ज करायी है। बरसठी थाना क्षेत्र के घनापुर गांव निवासी अमृतलाल पटेल बीते 19 अप्रैल को घर से कही बिना बताए चले गए और वापस नही आये।पहले तो परिजनों ने काफी खोजबीन की पता न चलने पर उनके बेटे विजय कुमार ने बरसठी थाने पर गुमशुद