स्टेट हाईवे 61 माली कृषि फार्म हाउस के पास नीलगाय की चपेट में आने से बुसी गांव निवासी बाइक सवार नरेंद्र वादी गंभीर घायल हो गया ,तत्काल प्रभाव से 108 की मदद से मारवाड़ जंक्शन पहुंचाया गया ,जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पाली रेफर किया ,सूचना से मारवाड़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।