*आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार-डंपर की टक्कर, चालक घायलः उपचार के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया* आपको बताते आज दिन रविवार सुबह समय करीब 11 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार और डंपर की टक्कर हो गई। यह हादसा ताखा क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 129 पर हुआ, जिसमें कार चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सैफई पीजीआई भेजा गया है।