नासरीगंज: दाउदनगर-नासरीगंज मोड़ के समीप अवैध बालू लदा व सड़क पर पानी गिराता 18 चक्का ट्रक जब्त
नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल स्थित मुख्य पथ से एफएसटी की टीम व सीओ के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध बालू लदा व सड़क पर पानी गिराता 18 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि ऊक्त 18 चक्का ट्रक को जब्त किया गया है।