ओसियां: ओसियां से उमेद नगर के बीच देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत
Osian, Jodhpur | Nov 26, 2025 ओसियां से उमेद नगर के बीच देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा हादसे में पति पत्नी की हुई मौके पर ही मौत। ओसियां निवासी जितेंद्र सोनी ओर पायल के रूप में हुई मृतको की पहचान। नीलगाय के आ जाने से गाजर से भरा ट्रक के असंतुलित होने की बात आ रही है सामने,इसी दौरान ट्रक की चपेट में कार के आने की मिल रही है सूचना।