बेमेतरा जिले में तेज रफ्तार बाइक सवारी युवक युवती अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गए इस घटना में बाइक में सवार युति जास्मीन यदु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चालक युवक सूरज यदू गंभीर रूप से घायल है ।यह घटना बेमेतरा बस स्टैंड के पास की बताई जा रही हैं ।जानकारी के अनुसार जास्मिन और सूरज दोनों भाई-बहन हैं।