मेरठ में महिला SDM के पैर पकड़कर रोया किसान, बोला- लेखपाल रिश्वत मांग रहा, मेरा अगला पता शमशान होगा
मेरठ में एक किसान ने मंगलवार को SDM सदर कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। किसान SDM दीक्षा जोशी के पैरों पर गिर पड़ा। जमीन पर बैठकर रोने लगा। SDM ने उसे पानी पिलाया, फिर भी वह शांत नहीं हुआ।