जनता और प्रशासन के बीच आपसी संवाद और सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से रैपुरा में एक अनोखे अंदाज़ का फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस मुकाबले में अधिकारी 11 और पब्लिक 11 आमने-सामने रहीं। अधिकारी 11 टीम की कमान तहसीलदार संतोष अरिहा ने संभाली, जबकि उपकप्तान की भूमिका थाना प्रभारी रैपुरा संतोष सिंह यादव ने निभाई। वहीं पब्लिक 11 टीम की कप्तानी वीरेंद्