करल गांव मे हुईं लोधा समाज की महा सभा समाज की कुरुतियों क़ो समाप्त करने की शपत ली बकानी के समीप करल गांव मे सोमवार दोपहर 3 बजें मां वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय लोधा महासभा,कर्मचारी संघ लोधा छात्र संघ, व्यापार संघ व युवा महासभा,की विशाल आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मृत्युभोज जैसी कुरीति को बंद करने का निर्णय लिया गया जिस पर प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहनलाल पथरिया,जिला अध्यक्ष रिंकू लोधा,