लाडवा: लाडवा के नागरा पैलेस के पास से मोटर साईकिल चोरी का का आरोपी हुआ गिरफ्तार
थाना लाडवा की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में हर्ष पुत्र सुनील कुमार रादौर में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गादली के रहने वाले नुकेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी की वह शादी समारोह में नागरा पैलेस में गया था लेकिन जब बहार आया तो मोटर साईकिल गायब थी। पुलिस ने जांच जारी की ओर आरोपी को हिरासत में लिया।