बीकापुर: लंगूर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिजरा
अयोध्या तारुन थाना क्षेत्र के जयसिंह मऊ में एक उत्पाती लंगूर के आतंक से ग्रामीण परेशान है।बतायागया कि लंगूर कई दिनों से ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। गांव के राजव्रत सिंह ने बताया कि गांव के कई लोगों पर हमला करके लंगूर जख्मी कर चुका है। 2 दिन पूर्व लंगूर ने गांव निवासी मंजुला सिंह को काटकर घायल कर दिया। कई राहगीरों को भी घायल कर चुका है।