बड़ोह: पंचायत ठारु के युवाओं ने राष्ट्रीय उच्चमार्ग ठारू मे सड़क पर गड्डे भरे
Baroh, Kangra | Apr 15, 2024 रविवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग पठानकोट - मंडी पंचायत ठारू मे स्थानीय युवाओं द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क पर पड़े गड्ढे भरे गए। युवाओं ने कहा इन गड्डो से कई बार रात्रि को दुर्घटना होती हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए युवाओं ने आज सड़क पर पड़े गड्डो को भरा।