दरभंगा में बढ़ती ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। लहेरियासराय के लोहिया चौक के पास ठंड लगने से एक महिला सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला को गिरता देख स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुआल व लकड़ी जलाकर आग तापने की व्यवस्था की, जिससे कुछ ही देर में महिला को होश आ गया। लोगों की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।